ग्वालियर: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में ड्राई फ्रूट कारोबारी के मकान में दर्दनाक हादसा हो गया. घर में लगी भीषण आग में पिता और 2 बेटियों की जिंदा जलने से मौत हो गई. बहोडापुर थाना क्षेत्र के कैलाश नगर में तीन मंजिला मकान में भीषण आग लगी. फायर ब्रिगेड की 13 गाड़ियों ने करीब ढाई घंटे में आग पर काबू पाया.
शॉर्ट सर्किट आग लगने की वजह बताई जा रही है. कैलाशनगर में ड्राई फ्रूट कारोबारी विजय उर्फ बंटी अग्रवाल के घर हादसा हुआ. तीन मंजिला बिल्डिंग में ग्राउंड फ्लोर पर ड्राय फ्रूट्स की शॉप और सेकंड फ्लोर पर गोदाम था. व्यापारी परिवार के साथ तीसरे फ्लोर पर रहता था.
ग्वालियर में ड्राई फ्रूट कारोबारी के मकान में दर्दनाक हादसा
— First India News (@1stIndiaNews) June 20, 2024
घर में लगी भीषण आग में पिता और 2 बेटियों जिंदा जली, बहोडापुर थाना क्षेत्र के कैलाश नगर में तीन मंजिला मकान में लगी भीषण...#Gwalior #FirstIndiaNews @GwaliorPolice pic.twitter.com/8VSIeToLk4
विजय की पत्नी राधिका, बेटे अंश के साथ ससुराल मुरैना गई हुई थी. घर पर विजय और उनकी बेटी आएशा (15) और यशिका (14) ही थे. देर रात को घर में आग लगने पर बाहर आने के एक रास्ते में लपटें थीं तो दूसरा बंद था. ऐसे में पिता और दोनों बेटियां आग में घिर गईं और बाहर नहीं निकल सकीं.