चित्तौड़गढ़: चित्तौड़गढ़ के रावतभाटा से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है. थमलाव गांव में महिला ने कुल्हाड़ी से पति मोहन गुर्जर की हत्या की. हत्या के बाद आरोपी महिला लाड बाई घर से 500 मीटर दूर कुएं में कूद गई. ग्रामीणों ने रस्सी के सहारे महिला को कुएं से सुरक्षित बाहर निकालकर जान बचाई.
घटना रावतभाटा थाना क्षेत्र की जहां सुबह करीब 9 बजे हड़कंप मच गया. DSP शंकर लाल मीणा मौके पर पहुंचे आरोपी महिला हिरासत में पूछताछ जारी. मृतक मोहन गुर्जर बकरियां चराता था दो बेटे सुनील और अर्जुन हैं. पुलिस ने शव को मोर्चरी में भिजवाया मोबाइल इन्वेस्टिगेशन टीम जांच में जुटी है.