मुंबई : बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) किसी ना किसी बात को लेकर हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. बीते साल उन्हें लाल सिंह चड्ढा में देखा गया था. हालांकि, ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा सकी. अब आमिर ने एक्टिंग से ब्रेक लिया है और शोभा डे के बुक लॉन्च इवेंट पर इस बारे में बताया है कि लोग किस तरह से उनका मजाक बनाते हैं.
अपने नजदीकी लोगों के बारे में बात करते हुए आमिर ने बताया कि अब ऐसा हो गया है कि मेरा दिमाग लोगों पर होता है पहले सिर्फ फिल्मों पर होता था और लोग ये कहते हैं कि तुम फिल्मों में नजर कहा आते हो जो तुम ब्रेक पर जा रहे हो.
आमिर ने बताया कि पिछले 35 सालों से मैं लगातार काम कर रहा था और इस वजह से मैं अपने नजदीकी लोगों और जिंदगी पर ध्यान नहीं दे पा रहा था जो अच्छा नहीं था इसलिए मैंने ब्रेक लेने का फैसला किया है. अब में जिंदगी में अलग अनुभव करना चाहता हूं.