जयपुरः भरतपुर में ACB ने कार्रवाई करते हुए गहनोली थाने के एएसआई पृथ्वीराज को ट्रैप किया है. ASI पृथ्वीराज को ACB ने 5 हजार की घूस लेते दबोचा है. ASP अमित सिंह ने कार्रवाई को अंजाम दिया. DIG राजेश सिंह के निर्देश पर कार्रवाई हुई.
भरतपुर में ACB की कार्रवाई:
-गहनोली थाने का ASI पृथ्वीराज ट्रैप
-5 हजार की घूस लेते दबोचा ACB ने
-ASP अमित सिंह ने दिया कार्रवाई को अंजाम
-DIG राजेश सिंह के निर्देश पर कार्रवाई
ACB की टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है. मुकदमे में मदद करने की एवज में घूस मांगी थी. परिवादी को लगातार डरा-धमकाकर घूस मांगी जा रही थी. मुकदमे में गिरफ्तारी करने की भी धमकी दी जा रही थी.
एसीबी की एक टीम आरोपी के आवास पर पहुंची. एसीबी की टीम आरोपी के घर की तलाशी ले रही है. आज एसीबी ने ASI पृथ्वीराज को ट्रैप किया है. 5000 रुपए की रिश्वत लेते ट्रैप किया है.