भरतपुरः भरतपुर में ACB ने बड़ी कार्रवाई की है. नगर निगम का फायर ऑफिसर अरुण कुमार जाट ट्रैप हुआ है. ACB ने 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते दबोचा है. मिली जानकारी के मुताबिक पेट्रोल पंप की NOC जारी करने की एवज में रिश्वत मांगी थी.
जिसकी सूचना एसीबी को मिलने पर टीम ने अपनी कार्रवाई को अंजाम दिया. ASP अमित कुमार ने कार्रवाई को अंजाम दिया. DIG कालूराम रावत के निर्देश पर कार्रवाई की गई.
#Bharatpur में ACB की कार्रवाई
— First India News (@1stIndiaNews) July 20, 2024
नगर निगम का फायर ऑफिसर अरुण कुमार जाट ट्रैप, ACB ने 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते दबोचा, पेट्रोल पंप की...#ACB #RajasthanWithFirstIndia @RajGovOfficial @DmBharatpur @navinsharmabki pic.twitter.com/h3FeJ7M8hi