भीलवाड़ाः भीलवाड़ा परिवहन विभाग में ACB ने बड़ी कार्रवाई की है. ACB ने परिवहन इंस्पेक्टरा शम्भूलाल के घर पर भी छापा मारा है. ACB ने शम्भूलाल को अवैध राशि के साथ पकड़ा है. साथ ही परिवहन के कुछ कर्मचारियों को भी डिटेन किया गया है.
सभी से ACB की टीम पूछताछ कर रही है. लम्बे समय से ACB को अवैध वसूली की शिकायत मिल रही थी. ट्रकों से अवैध वसूली की जा रही थी. ऐसे में मामले में एसीबी की टीम ने कार्रवाई की.
ACB को अभी तक 33 हजार रुपए की नकदी मिली है. ACB डीजी रवि प्रकाश मेहरड़ा के निर्देश पर कार्रवाई हुई. ACB ASP बृजराज सिंह चारण ने कार्रवाई को अंजाम दिया.
भीलवाड़ा परिवहन विभाग में ACB की कार्रवाई
— First India News (@1stIndiaNews) October 7, 2024
ACB ने परिवहन इंस्पेक्टर शम्भूलाल के घर पर भी मारा छापा, ACB ने शम्भूलाल को पकड़ा अवैध राशि के साथ...#RajasthanWithFirstIndia #ACB #ACBTrap @navinsharmabki pic.twitter.com/XwyWoATqGc