जयपुर: जयपुर हाउसिंग बोर्ड में ACB ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जॉइंट लॉ ऑफिसर प्रशांत गुप्ता को ट्रैप किया है. ACB ने प्रशांत गुप्ता को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते ट्रैप किया है.
फाइल को आगे बढ़ाने की एवज में घूस मांगी थी. हाउसिंग बोर्ड सचिव अनिल पालीवाल के नाम से घूस मांगी थी. ACB ASP अमित सिंह ने कार्रवाई को अंजाम दिया है. DG रवि प्रकाश मेहरडा, DIG राजेश सिंह के निर्देश पर कार्रवाई हुई है.
#Jaipur: हाउसिंग बोर्ड में ACB की बड़ी कार्रवाई
— First India News (@1stIndiaNews) January 29, 2025
ACB ने जॉइंट लॉ ऑफिसर प्रशांत गुप्ता को किया ट्रैप, एक लाख रुपए की रिश्वत लेते किया ट्रैप, फाइल को आगे बढ़ाने की.... #RajasthanWithFirstIndia #JaipurNews #ACB #ACBTrap @navinsharmabki pic.twitter.com/4M6yj6Vdq5