जयपुर: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) पूरे प्रदेशभर में ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. हर रोज रिश्वतखोर अधिकारी और कर्मचारियों को एसीबी ट्रैप कर रही है. आज ACB ने तीन जिलों में ट्रैप की कार्रवाई की. ताजा मामला सीकर जिले का है, जहां पर ACB ने बड़ी कार्रवाई करते हुए समसा के JEN संदीप चौधरी को ट्रैप किया. वहीं सवाईमाधोपुर के मलारनाडूंगर में 17 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरदावर, पटवारी और दलाल को ट्रैप किया है. आज जयपुर के प्रतापनगर थाने में भी ACB ने कार्रवाई करते हुए हैड कांस्टेबल को रिश्वत लेते ट्रैप किया है.
समसा का JEN संदीप चौधरी को किया ट्रैप
सीकर में ACB ने बड़ी कार्रवाई करते हुए समसा के JEN संदीप चौधरी को ट्रैप किया है. बिल पास करने की एवज में घूस मांगी थी. ACB ने एक लाख 40 हजार की रिश्वत लेते ट्रैप किया है. ACB DSP राजेश जांगिड़ ने कार्रवाई को अंजाम दिया. ACB डीजी हेमंत प्रियदर्शी के निर्देश पर कार्रवाई हुई.
17 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरदावर, पटवारी व दलाल ट्रैप:
सवाईमाधोपुर के मलारनाडूंगर में ACB ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 17 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरदावर, पटवारी और दलाल को ट्रैप किया है. गिरदावर विमल कुमार, पटवारी रामप्रसाद बैरवा और दलाल सईद खान को ट्रैप किया है. ACB मलारनाडूंगर तहसीलदार की भूमिका की जांच कर रही है. परिवादी के खेत का सीमाज्ञान कराने की एवज में घूस मांगी थी. सवाईमाधोपुर ACB के ASP सुरेंद्र शर्मा के नेतृत्व में ट्रैप की कार्रवाई हुई. फिलहाल मलारनाडूंगर तहसील कार्यालय में ACB की जांच जारी है.
प्रतापनगर थाने का हैड कांस्टेबल ट्रैप:
जयपुर में ACB ने बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रतापनगर थाने के हैड कांस्टेबल को ट्रैप किया है. ACB ने शोभाराम मीणा को ACB ने दबोचा है. 1 लाख रुपए की घूस मांगी थी. 10 हजार की घूस लेते ट्रैप किया है. DIG डॉ.रवि के निर्देश पर कार्रवाई हुई.