ACB ने ही किया ACB के एडिशनल एसपी का औचक निरीक्षण, एडिशनल एसपी की गाड़ी में मिले 9 लाख 50 हजार रुपए 

जयपुर: ACB ने ही ACB के एडिशनल एसपी का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान एडिशनल एसपी की गाड़ी में 9 लाख 50 हजार रुपए मिले. ACB झालावाड़ के एडिशनल एसपी जगराम मीणा की गाड़ी से रुपए मिले. एडिशनल एसपी मासिक बंधी के रूप में रुपए लेकर जयपुर आ रहा था. हाल ही में जगराम मीणा को भीलवाड़ा में अटैचमेंट किया था. इससे पहले ACB ने कार्रवाई की. एडिशनल एसपी पुष्पेन्द्र सिंह ने कार्रवाई को अंजाम दिया. ACB एडीजी स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में कार्रवाई की.

आपको बता दें कि ACB मुख्यालय से इस वक्त की बड़ी खबर मिल रही है. ACB ने ही की ACB के एडिशनल एसपी के खिलाफ कार्रवाई की. 9 लाख 50 हजार रुपए के साथ एडिशनल एसपी जगराम मीणा को पकड़ा. जगराम मीणा के घर से अब तक 20 से 25 लाख रुपए की राशि बरामद की. 

अब तक एक ही कमरे का ताला खोला गया है. ACB को अंदेशा 1 करोड़ से ज्यादा की राशि जगराम मीणा के घर से बरामद हो सकती है. ACB के एडिशनल एसपी पुष्पेन्द्र सिंह ने कार्रवाई को अंजाम दिया. ASP सुनील सिहाग आरोपी के घर पर सर्च कर रहे है. ACB एडीजी स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में कार्रवाई जारी है. देर रात तक और बड़े खुलासे होने की उम्मीद है.