बारां: अटरू तहसील के पटवारी जगदीश फौजी को आज कोटा ग्रामीण एसीबी की टीम ने 20 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. एसीबी के अधिकारी पृथ्वीराज मीणा ने बताया कि फरीयादी पवन कुमार धाकड़ को पेड़ काटने की झूंठी शिकायत पर तहसील दार द्वारा नोटीस दिया गया था.
जिसका भी जवाब दे दिया गया था. तहसीलदार व पटवारी द्वारा झूंठे केस में फंसाकर नौकरी खराब करने की धमकियाँ दी जा रही थी. कर दी गई थी जिसका केस रफादफा करने की एवज में पटवारी द्वारा 25 हजार रूपये की मांग की थी. जिस पर फरियादी द्वारा पांच हजार रूपये की राशि पूर्व में दे दी गई थी बाकि की 20 हजार रूपये की राशि आज पटवारी को देनी थी.
जहां तहसील परिसर में सायं को पटवारी जगदीश फौजी को 20 हजार रूपये की राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर अटरू पुलिस थाने में ले जाकर बाकी की कार्यवाही की गई. वही पूरे मामले में तहसील दार की भी संदीग्ध भूमिका माना गई है.