दिवाली से पहले ACB का धमाका, मिठाई के डिब्बे में घूस लेते कोटा के पिपल्दा का पटवारी ट्रैप 

दिवाली से पहले ACB का धमाका, मिठाई के डिब्बे में घूस लेते कोटा के पिपल्दा का पटवारी ट्रैप 

जयपुर: दिवाली से पहले भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने धमाका किया है. मिठाई के डिब्बे में घूस लेते पटवारी को ट्रैप किया है. कोटा के पिपल्दा के पटवारी प्रधान चौधरी को ACB ने दबोचा है.

45 हजार रुपए की रिश्वत लेते ACB ने ट्रैप किया है. ASP मुकुल शर्मा ने कार्रवाई को अंजाम दिया. कार्यवाहक डीजी स्मिता श्रीवास्तव और DIG आनंद शर्मा के निर्देश पर कार्रवाई हुई.

दिवाली से पहले ACB का धमाका: 
मिठाई के डिब्बे में घूस लेते पटवारी ट्रैप 
कोटा के पिपल्दा के पटवारी प्रधान चौधरी को ACB ने दबोचा 
45 हजार रुपए की रिश्वत लेते किया ACB ने ट्रैप 
ASP मुकुल शर्मा ने दिया कार्रवाई को अंजाम 
कार्यवाहक डीजी स्मिता श्रीवास्तव और DIG आनंद शर्मा के निर्देश पर कार्रवाई