जयपुरः राजस्थान में ACB ने बड़ा ट्रैप किया है. हाथोज पटवारी के लिए रिश्वत लेते दलाल को ट्रैप किया. दलाल विकास को 30 लाख रुपए की घूस लेते गिरफ्तार किया. 50 लाख की घूस मांगी थी, जो 30 लाख में सौदा तय हुआ था. हाथोज में जमीन नामांतरण खोलने की एवज में घूस मांगी थी.
कार्रवाई के बाद पटवारी नरेंद्र मीणा फरार हो गया. घूस की राशि में 5 लाख थे असली नोट और 25 लाख डमी नोट थे. ACB कार्यवाहक DG स्मिता श्रीवास्तव, DIG अनिल कयाल के निर्देश पर कार्रवाई की गई. ACB ASP संदीप सारस्वत ने कार्रवाई की.