जयपुर: अपेक्स बैंक एमडी भोमाराम पर ACB की कार्रवाई हुई है. आज सुबह 6 बजे ACB की टीम अपेक्स बैंक पहुंची थी. करीब 8 लोगों की टीम ने सुबह 8:15 बजे तक एमडी के कक्ष से रिकॉर्ड खंगाले.
विगत कांग्रेस सरकार के अंतिम वर्ष में पैक्स व्यवस्थापकों की भर्ती व नियमितीकरण से जुड़े मामले में यह कार्रवाई की गई. उस समय जैसलमेर केंद्रीय सहकारी बैंक के एमडी और जोधपुर संभाग के अतिरिक्त रजिस्ट्रार भोमाराम थे.
हाईकोर्ट में स्टे के बावजूद नियम विरुद्ध जोधपुर संभाग सहित प्रदेश में पैक्स व्यवस्थापकों को उन्होंने स्थाई किया था. पैक्स व्यवस्थापकों के स्थाईकरण में भारी लेनदेन की एजेंसियों को सूचना मिली थी.
झुंझुनूं के रहने वाले भोमाराम का चित्रकूट में निजी निवास है. ACP द्वारा निजी निवास, अपेक्स बैंक, झुंझुनूं जोधपुर, जैसलमेर में कार्रवाई की सूचना है.
#Jaipur: अपेक्स बैंक एमडी भोमाराम पर ACB की कार्रवाई से जुड़ी खबर
— First India News (@1stIndiaNews) June 12, 2024
आज सुबह 6 बजे अपेक्स बैंक पहुंची थी ACB की टीम, करीब 8 लोगों की टीम ने सुबह 8:15 बजे तक एमडी के कक्ष से खंगाले रिकॉर्ड...#ACB @RajGovOfficial @Nirmaltiwaribki pic.twitter.com/P4oNf5s4ci