अलवर के राजगढ़ नगर पालिका में ACB की कार्रवाई, 12 हजार की घूस लेते राजस्व शाखा प्रभारी रामहेत ट्रैप

जयपुर: अलवर के राजगढ़ नगर पालिका में ACB ने कार्रवाई की है. ACB ने राजस्व शाखा प्रभारी रामहेत बैरवा को ट्रैप किया है. रामहेत बैरवा को 12 हजार की घूस लेते ट्रैप किया है.पट्टा जारी करने की एवज में घूस मांगी थी. ASP महेन्द्र मीणा ने कार्रवाई को अंजाम दिया.  DIG राजेश सिंह के निर्देश पर कार्रवाई की. 

इससे पहले आज डूंगरपुर में ACB ने कार्रवाई की है. ग्रामीण बैंक के प्रबंधक के लिए घूस लेते दलाल को दबोचा है. भूपेंद्र कुमार परमार को 45 हजार की घूस लेते दबोचा था.

किसान क्रेडिट कार्ड पर लोन से जुड़े प्रकरण में घूस मांगी थी. ACB टीम ने प्रबंधक अभिमन्यु कुमार सिंह को भी डिटेन किया. ACB DG स्मिता श्रीवास्तव के निर्देश पर कार्रवाई हुई.