जयपुर: JDA में ACB ने बड़ी कार्रवाई की है. JDA जोन 9 की महिला पटवारी को ACB ने ट्रैप किया है. साथ ही ACB ने 7 घूसखोरों भी गिरफ्तार किया है. जिनमें 1 तहसीलदार, 3 गिरदावर, 1 JEN, 1 पटवारी, 1 अन्य शख्स को गिरफ्तार किया है. करीब डेढ़ लाख रुपए की राशि बताई जा रही है.
#Jaipur: JDA में ACB की बड़ी कार्रवाई
— First India News (@1stIndiaNews) August 23, 2024
JDA जोन 9 की महिला पटवारी को किया ट्रैप, ACB ने 7 घूसखोर किए गिरफ्तार, 1 तहसीलदार,3 गिरदावर,1 JEN,1 पटवारी,1 अन्य शख्स गिरफ्तार, करीब डेढ़ लाख रुपए की बताई जा रही राशि#RajasthanWithFirstIndia #ACB #ACBTrap @navinsharmabki