हनुमानगढ़ में ACB की कार्रवाई, 10 हजार की घूस लेते प्रिंसिपल को दबोचा

हनुमानगढ़ में ACB की कार्रवाई, 10 हजार की घूस लेते प्रिंसिपल को दबोचा

जयपुर : हनुमानगढ़ में ACB ने कार्रवाई करते हुए  MD B.Ed कॉलेज के प्रिंसिपल पंकज छाबड़ा को ACB ने दबोचा है. ACB ने 10 हजार की घूस लेते प्रिंसिपल को पकड़ा है. 

पहले प्रिंसिपल ऑनलाइन 18 हजार रुपए की घूस ले चुका था. परिवादी की अटेंडेंस भरने की एवज में घूस मांगी थी. एडिश्नल SP सुधा पालावत ने कार्रवाई को अंजाम दिया है. कार्यवाहक DG स्मिता श्रीवास्तव, DIG राजेश सिंह के निर्देश पर कार्रवाई हुई है.