टोंक में ACB की बड़ी कार्रवाई, पंचायत समिति का JTO 15 हजार की रिश्वत लेते दबोचा

टोंकः टोंक के अलीगढ़ में ACB ने बड़ी कार्रवाई की. पंचायत समिति अलीगढ़ का JTO ट्रैप हुआ है. विक्रम कुमावत को 15 हजार की रिश्वत लेते दबोचा गया है. एमबी भरने की एवज में घूस मांगी थी. 

ऐसे में मामले की सूचना पर एसीबी को मिलने पर टीम ने अपनी कार्रवाई को अंजाम दिया. ASP झाबरमल यादव ने कार्रवाई को अंजाम दिया. SP महावीर सिंह राणावत के निर्देश पर कार्रवाई की गई.