दिल्ली के व्यवसायी की हत्या के आरोप में 20 साल से फरार आरोपी गिरफ्तार

मुंबई: मुंबई के एक होटल में दिल्ली के एक व्यवसायी की कथित रूप से हत्या करने के बाद 2003 से फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी.

सांताक्रूज थाने के अधिकारी ने बताया कि रूपेश रामनाथ राय उर्फ ​​अतुल विजय केडिया को शुक्रवार को पड़ोसी ठाणे से मिठाई की एक दुकान से गिरफ्तार किया गया, जहां वह काम करता था. अधिकारी ने कहा, "उस पर विले पार्ले स्थित एक होटल में बहस के बाद व्यवसायी की हत्या करने और 1.30 लाख रुपये लेकर भागने का आरोप है. हमारी जांच में पाया गया है कि वह गुजरात, झारखंड के रांची, दिल्ली, महाराष्ट्र और गोवा में छिपता रहा."

उन्होंने कहा, "वह रांची में एक आधार कार्ड प्राप्त करने में भी कामयाब रहा और हाल ही में पासपोर्ट के लिए उसने आवेदन किया. एक गुप्त सूचना के आधार पर, बिहार के मुजफ्फरपुर निवासी आरोपी व्यक्ति को पकड़ लिया गया. हमने उसे गिरफ्तार करने के लिए पहले भी 16 बार बिहार का दौरा किया था. वह दिल्ली में 2002 में दर्ज शस्त्र अधिनियम के एक मामले में भी वांछित है. सोर्स- भाषा