जयपुर: राजस्थान में सात नर्सिंग कॉलेजों में इस साल बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रम के लिए सत्र नहीं चलेगा.राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विवि ने पेरेंटल हॉस्पिटल के अभाव में इन नर्सिंग कॉलेजों में वर्ष 2025-26 के बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रम के लिए जीरो सत्र करने का निर्णय लिया है.इसके साथ ही चार नर्सिंग कॉलेजों की निर्धारित सीट्स पर भी कैंची चलाई गई है.विवि प्रशासन की बोर्ड बैठक में लिए गए फैसले के बाद नर्सिंग कॉलेज संचालकों में खलबली मच गई है.
वर्ष 2025-26 में बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रम के संचालन के लिए राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विवि को 182 नर्सिंग कॉलेजों से आवेदन मिले थे.भारतीय नर्सिंग परिषद के निर्धारित मापदण्डों के आधार पर विवि प्रशासन ने कॉलेजों की जांच करवाई तो 171 कॉलेज तय मापदण्डों पर खरे उतरे.जबकि सात कॉलेजों ऐसे थे, जो जांच के दौरान पेरेंटल हॉस्पिटल के दस्तावेज पेश नहीं कर पाए.विवि प्रशासन ने जांच रिपोर्ट के आधार पर बोर्ड में एजेंडा रखा, जहां सर्वसम्मति से इन कॉलेजों में इस साल जीरो सत्र करने का निर्णय लिया गया.
किन कॉलेजों में इस साल नहीं चलेगा नर्सिंग कोर्स:
-इस साल प्रदेश के सात नर्सिंग कॉलेजों में नहीं चलेगा सत्र !
-राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विवि प्रशासन की मापदण्डों को लेकर बड़ी सख्ती
-वर्ष 2025-26 में बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रम में सात कॉलेजों को नहीं दी मंजूरी
-पेरेंटल हॉस्पिटल नहीं होने के चलते इन कॉलेजों में इस साल किया गया जीरो सत्र
-अरावली कॉलेज ऑफ नर्सिंग उदयपुर, एसएमएस कॉलेज ऑफ नर्सिंग अजमेर,
-जयपुर कॉलेज ऑफ नर्सिंग एण्ड हॉस्पिटल टोंक रोड जयपुर,
-सलोनी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस चित्तौड़गढ़,शिवाजी कॉलेज ऑफ नर्सिंग जयपुर,
-सुधा कॉलेज ऑफ नर्सिंग कोटा व राजस्थान कॉलेज ऑफ नर्सिंग जयपुर का सत्र किया "जीरो"
विवि प्रशासन की बोर्ड बैठक में चार उन नर्सिंग कॉलेजों के प्रकरण भी रखे गए, जहां फैकल्टी की कमी समेत कई तरह की खामियां चिन्हित की गई.ऐसे में बैठक में इन कॉलेजों को मापदण्ड पूरा करने का नोटिस देने के साथ ही निर्धारित सीट्स में कटौती का निर्णय लिया गया.
चार नर्सिंग कॉलेजों की सीट्स पर चली कैंची!:
-राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विवि प्रशासन की मापदण्डों को लेकर बड़ी सख्ती
-वर्ष 2025-26 में बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रम में चार कॉलेजों की सीट्स में कटौती
-विभिन्न मापदण्ड पूरा नहीं करने पर अलवर कॉलेज ऑफ नर्सिंग,अलवर की सीट्स की आधी
-वर्ष 2025-26 में बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रम के लिए 40 के बजाय 20 सीट्स की मंजूरी
-इसी तरह महात्मा गांधी बीएससी नर्सिंग कॉलेज सीकर की सीट्स 50 से घटाकर की 33
-मदर टेरेसा नर्सिंग एण्ड पैरामेडिकल इंस्ट्ीटयूट रेनवाल की सीट्स 50 से घटाकर की 33
-इसके साथ ही राजश्री कॉलेज ऑफ नर्सिंग शाहपुरा की सीट्स 50 से घटाकर की गई 35