राजस्थान में बारिश का आंकड़ा जारी, 23 जिलों में सामान्य से 60 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज

राजस्थान में बारिश का आंकड़ा जारी, 23 जिलों में सामान्य से 60 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज

जयपुरः राजस्थान के बांधों से जुड़ी बड़ी अपडेट सामने आई है, प्रदेश के सात बांधों से पानी की निकासी जारी है. नवनैरा बैराज का एक गेट खोलकर 38 हजार क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है. ईसरदा बांध के दो गेट खोलकर 14 हजार क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है. कालीसिंध का एक गेट खोलकर 14 हजार क्यूसेक पानी की निकासी, बीसलपुर बांध के दो गेट खोलकर 12 हजार क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है. 

कोटा बैराज का एक गेट खोलकर 38 सौ क्यूसेक पानी की निकासी, सोमकमला अंबा का एक गेट खोलकर 2393 क्यूसेक पानी की निकासी और जवाई बांध के दो गेट खोलकर 1581 क्यूसेक पानी की निकासी का जा रही है. 

जल संसाधन विभाग ने प्रदेश में वास्तविक बारिश का आंकड़ा जारी किया है. 1 जून से 20 सितंबर तक का आंकड़ा जारी किया है. 23 जिलों में सामान्य से 60 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज की गई. 17 जिलों में सामान्य से 20 से 59 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज हुई है. जबकि जैसलमेर में अब तक सामान्य बारिश दर्ज की गई है.