अडानी और एनडीटीवी 4 फीसदी तक मजबूत, शेयरों में दिखी हरियाली

नई दिल्लीः घरेलू शेयर बाजार की रिकॉर्ड तोड़ रैली के दौर में लंबे अंतराल के बाद अडानी के शेयरों में तेजी देखने को मिली है. अडानी समूह के शेयर जून महीने की शुरुआत से ही लगातार गिरावट का सामना कर रहे थे, लेकिन इस सप्ताह के पहले दिन सोमवार को नजारा कुछ अलग रहा. 

अडानी के शेयरों ने आज कारोबार की शुरुआत ही अच्छी की. कारोबार समाप्त होने के बाद अडानी समूह के लगभग सभी शेयरों में तेजी देखी गई. अडानी ट्रांसमिशन का भाव जहां 4 फीसदी तक मजबूत हुआ, वहीं एनडीटीवी में 2.50 फीसदी तक की तेजी रिकॉर्ड की गई.

कारोबार समाप्त होने के बाद फ्लैगशिप शेयर अडानी एंटरप्राइजेज भी करीब डेढ़ फीसदी के फायदे में रहा. अडानी पावर और एसीसी के भाव में भी बढ़िया तेजी रही. इनके अलावा अडानी ग्रीन, अडानी पोर्ट्स, अडानी टोटल गैस और अडानी विल्मर जैसे शेयर भी फायदे में रहे. जबकि अंबुजा सीमेंट मामूली नुकसान में रहा.