जयपुर: पुलिस मुख्यालय से बड़ी खबर सामने आई है. ADG को नए सिरे से रेंज के पर्यवेक्षण की जिम्मेदारी सौंपी गई है. IPS डॉ.प्रशाखा माथुर को जयपुर कमिश्नरेट की जिम्मेदारी मिली है. IPS बीजू जोसफ को बीकानेर रेंज के पर्यवेक्षण का काम मिला है. IPS संजीव नार्जरी को उदयपुर रेंज की जिम्मेदारी मिली है.
IPS विशाल बंसल को जोधपुर कमिश्नरेट का काम, IPS एस.सेंगाथिर को दिया गया जयपुर रेंज का काम, IPS विपिन पांडेय करेंगे भरतपुर रेंज का पर्यवेक्षण, IPS रूपिंदर सिंग को अजमेर रेंज की जिम्मेदारी मिली है. IPS भूपेंद्र साहू जोधपुर और बीएल मीणा कोटा रेंज के पर्यवेक्षण की जिम्मेदारी मिली है.