खंडार: रणथंभौर त्रिनेत्र गणेश 3 दिवसीय लक्खी मेला को लेकर प्रशासन व वनविभाग एक्शन मोड़ में है. गणेश मेले में श्रद्धालुओं द्वारा अवैध रास्तों का इस्तेमाल करने वाले रास्तों को पूर्णतया बंद किए है. श्रद्धालुओं की सुरक्षा दृष्टि को ध्यान में रखते हुए खण्डार बोदल सहित अन्य अवैध रास्ते बंद किए. अवैध रास्तों सहित जलभराव वाले स्थानों पर बैरिकेडिंग चेतावनी बोर्ड लगाए गए है.
बारिश के चलते क्षतिग्रस्त रास्ते व मानव-वन्यजीव संघर्ष की आशंका को लेकर प्रशासन और वन विभाग ने सुरक्षा की दृष्टि से कदम उठाया गया है. श्रद्धालुओं को केवल स्वीकृत मुख्य मार्ग से ही त्रिनेत्र गणेश मंदिर में प्रवेश करना होगा. हालांकि स्पेशल वनविभाग गठित टीम की बाघ, पैंथर, भालू और अन्य वन्यजीवों की गतिविधियों पर कड़ी चौकस होगी.
पुलिस और वनकर्मी खतरे के हर प्वाइंटों पर तैनात होंगे. रेंजर शैलेश अग्रवाल के निर्देशन में गिलाई सागर बांध व नाका चौकी अवैध रास्तों पर तैनात जाप्ता रहेगा.