जयपुर : राजस्थान के 49 शहरी निकायों पर प्रशासक की नियुक्ति. राज्य सरकार इन निकायों में प्रशासक लगा सकती है. इन निकायों का 25 नवंबर को कार्यकाल पूरा होगा. जानकारों के अनुसार कार्यकाल पूरा होने के बाद प्रशासक लगाने की अधिक संभावना है.
स्वायत्त शासन विभाग ने विधि विभाग को प्रस्ताव भेज रखा है. वन स्टेट वन इलेक्शन को लेकर प्रस्ताव भेजा है. प्रस्ताव के तहत विधि विभाग से मार्गदर्शन मांगा गया है. कि कैस वन स्टेट वन इलेक्शन लागू किया जाए ?
इसको लेकर मार्गदर्शन मांगा गया है. जयपुर, कोटा और जोधपुर सहित कई निकायों का कार्यकाल समाप्त होना है. अगले साल नवंबर में कार्यकाल समाप्त होना है. वन स्टेट वन इलेक्शन में कवायद है. सभी निकायों की एक साथ चुनाव कराने की कवायद है.
#Jaipur: प्रदेश के 49 शहरी निकायों पर प्रशासक की नियुक्ति !
— First India News (@1stIndiaNews) November 17, 2024
राज्य सरकार इन निकायों में लगा सकती प्रशासक, इन निकायों का 25 नवंबर को होगा कार्यकाल पूरा, जानकारों के.... #RajasthanWithFirstIndia #RajasthanGovernment @shrivastavajai2 pic.twitter.com/kuptd24SWS