नई दिल्लीः वर्ल्ड कप में आज पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाना है. मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा. पिछले मुकाबलों में दोनों टीमों को हार का सामना करना पड़ा था. एक ओर जहां ऑस्ट्रेलिया के हाथों पाकिस्तान टीम को हार का सामना करना पड़ा था तो वहीं न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को करारी मात दी थी. ऐसे में आज का मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए बेहद अहम रहने वाला है.
मुकाबला दोनों टीमों के बीच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा. जहां पिच का अहम रोल रहने वाला है. पिच रिपोर्ट के मुताबिक यहां स्पिनर को अधिक मदद मिलने वाली है. टर्न अच्छा रहेगा. बल्लेबाजी क्रम को परेशान करता नजर आयेगा. जो अफगानिस्तान के लिए बेहद ही अच्छी खबर है.
क्योंकि इससे पहले अफगानिस्तान टीम इंग्लैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप में बड़ा उलटफेर करते हुए 69 रन से जीत हासिल कर चुकी है. जिसमें अफगान टीम के फिरकी गेंदबाजों की अहम भूमिका रही थी.
पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवनः
अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सौद शकील, मोहम्मद नवाज, शादाब खान/उसामा मीर, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ.
अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवनः
रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हश्मतुल्लाह शाहिदी, अजमतुल्लाह ओमरजई, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), मोहम्मद नबी, राशिद खान, मूजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी.