जयपुर: नरेश मीणा गिरफ्तारी बाद RAS एसोसिएशन का रुख सामने आया है. एसोसिएशन अध्यक्ष महावीर खराड़ी व महासचिव नीतू राजेश्वर ने कहा कि नरेश मीणा की गिरफ्तारी बाद आपराधिक कृत्य के लिए वांछित धाराओं में शीघ्र चालान की समय सीमा तय हो.
निर्वाचन आयोग स्तर पर अयोग्यता के लिए कार्रवाई की भी मांग की है. अति.जिला कलेक्टर/उपखण्ड अधिकारी/नगरीय निकाय सहित फील्ड अधिकारियों के लिए PSO दिलाया जाए.
पुलिस अधिकारियों को मजिस्ट्रेट ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों के साथ समन्वय के लिए SOP जारी हो. उपखण्ड अधिकारी कार्यालय के लिएस्टॉफ/ संसाधन/ कार्यालय/ वाहन/ आवास की प्राथमिकता से शीघ्र व्यवस्था हो.
पदोन्नति हेतु राजस्थान प्रशासनिक सेवा के सभी स्केल में रिक्त पदों को भरने के लिए अनुभव और सेवा अवधि में छूट दिलवाया जाए. बकाया ACR भरने के लिए पोर्टल खुलवाया जाए.
#Jaipur: नरेश मीणा गिरफ्तारी बाद RAS एसोसिएशन का रुख आया सामने
— First India News (@1stIndiaNews) November 14, 2024
एसोसिएशन अध्यक्ष महावीर खराड़ी व महासचिव नीतू राजेश्वर ने कहा- 'नरेश मीणा की गिरफ्तारी बाद आपराधिक...#NareshMeena #NareshMeenaSlappedSDM #RASAssociation @RajGovOfficial @RajCMO @rituraj9999 pic.twitter.com/LXJ6CeV2uh