नए जिले बनने के बाद राजस्थान में IPS अधिकारियों की कमी, प्रदेश में जल्द हो सकता IPS कैडर रिव्यू

जयपुरः राजस्थान में नए जिलों के गठन के बाद IPS अधिकारियों की कमी देखने को मिल रही है. जिलों को गठन तो कर दिया गया है लेकिन अभी तक कैडर के पद नहीं मिले है. ऐसे में अब प्रदेश में जल्द ही IPS कैडर रिव्यू हो सकता है. राज्य सरकार की IAS, IPS, IFS तीनों कैडर में पद बढ़ाने की मांग है. इस बारे में कल DGP ने केंद्रीय गृह सचिव को प्रजेंटेशन दिया. 

नए जिलों में कलेक्टर, एसपी, संभागों में आईजी के पद के लिए प्रस्ताव रखा गया है. हर कैडर में करीब 20-20 पद बढ़ाने का प्रस्ताव है. हालांकि नए जिलों में कलेक्टर, एसपी सहित कई पदों पर तैनाती हो चुकी है. लेकिन जिलों में बढ़ोतरी के हिसाब से कैडर में पदों की संख्या बढ़ाने की कवायद है. 

लंबे समय से प्रदेश के IPS कैडर रिव्यू करने की जरूरत महसूस की जा रही है. जिसके चलते कल मुख्य सचिव उषा शर्मा और DGP उमेश मिश्रा केंद्रीय गृह सचिव से मिले. दोनों ने केंद्रीय गृह सचिव से मिलकर प्रदेश में कैडर रिव्यू की मांग रखी. केंद्रीय गृह सचिव ने CS और DGP को इस बारे में उचित आश्वासन दिया है. बता दें कि IPS कैडर रिव्यू होने के बाद अधिक RPS अधिकारियों को प्रमोट होने का मौका मिलेगा.