चार साल बाद JDA लांच करेगा आवासीय योजनाएं, JDC आनंदी के निर्देशन में चल रही तैयारी, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: लोगों के आवास की आवश्यकता पूरी करने के लिए जयपुर विकास प्राधिकरण चार साल बाद नई आवासीय योजनाएं लाने की तैयारी कर रहा है. सबसे पहले कालवाड़ रोड पर नवंबर मध्य आवासीय योजना लांच की जाएगी. इसके बाद जोन 11 में आवासीय योजना लांच की जाएगी. जेडीए ने 16 अगस्त 2020 को एक साथ चार योजनाएं गोकुल नगर, एपीजे अब्दुल कलाम नगर, हीरालाल शास्त्री नगर और निलय कुंच लांच की थी. इसके बाद जेडीए ने अब तक कोई योजना लांच नहीं की है. जेडीए आयुक्त आनंदी ने 6 सितंबर को पदभार संभाला था. पदभार संभालने के बाद से ही जेडीए आयुक्त आनंदी का फोकस लोगों की आवास की आवश्यकता पूरी करने पर है. उन्होंने जोन उपायुक्तों को निर्देश दिए हैं कि जल्द लोगों के लिए आवासीय योजनाएं और अन्य योजनाएं लांच की जाए. 

दूसरी तरफ जेडीए ने राज्य के बजट में घोषित करीब ढाई हजार करोड़ रुपए की बड़ी परियोजनाओं का काम हाथ में लिया है. इन परियोजनाओं के लिए जेडीए को धन की आवश्यकता है. शहर के आधारभूत ढांचा को मजबूत करने वाली इन परियोजनाओं के लिए धन की व्यवस्था करने और साथ ही लोगों की आवास की जरूरत को पूरा करने के लिहाज से जेडीए आयुक्त आनंदी नई योजनाओं को शुरू करने को लेकर पूरे समर्पण भाव से लगी हुई हैं. जेडीए आयुक्त आनंदी जिस तरह से नई योजनाओं को लेकर नियमित मॉनिटरिंग कर रही है उस लिहाज से उम्मीद है कि बड़ी परियोजनाओं के लिए आवश्यक राशि तो जुटाई ही जा सकेगी. साथ ही लोगों के लिए सुविधा संपन्न योजनाएं भी शुरू हो सकेंगी. नई योजनाएं लाने की इसी कवायद में जेडीए सबसे पहले कालवाड़ रोड पर नाहरी का बास गांव में 12.7 हैक्टेयर भूमि पर आवासीय योजना लेकर आ रहा है. 

आवासीय योजना के बारे में विस्तार जानिए:
-यह योजना कालवाड़ रोड पर तहसील जयपुर के ग्राम नाहरी का बास के खसरा नंबर 1/1 और 47 पर प्रस्तावित है.
-माचवा के पास स्थित यह आवासीय योजना कालवाड़ रोड से जाने वाली सड़क पर करीब एक किलोमीटर अंदर है.
-यह योजना जोनल डवलपमेंट प्लान की 100 फीट और 60 फीट चौड़ी सड़क पर स्थित है.
-इस योजना में कुल करीब 386 भूखंड है.
-इनमें से आर्थिक दृष्टि से कमजोर वर्ग और निम्न आय वर्ग के लोगों के लिए करीब 180 भूखंड आरक्षित किए गए हैं.
-इसके अलावा खुदरा दुकानों के लिए 36 भूखंडों भी रखे गए हैं.
-जेडीए की परियोजना कार्य समिति में इस योजना के प्रस्ताव को रखा जाएगा.
-समिति की बैठक में योजना की आरक्षित दर तय की जाएगी.
-अगले वर्ष नवंबर मध्य में योजना की लॉटरी लांच की जाएगी.
-इसके अलावा जेडीए एक आवासीय योजना,दो फार्म हाउस योजना और लाने की तैयारी कर रहा है. 
-जोन 11 में रोहिणी नगर के पास ग्राम मानपुरा टीला में 12 हैक्टेयर भूमि पर आवासीय योजना प्रस्तावित है.
-इस योजना का प्लान तैयार किया जा रहा है.
-जोन 10 में गोविंदपुरा रोपाड़ा में फार्म हाउस योजना की विधिवत लांचिंग की जाएगी.
-यह योजना पिछली भाजपा सरकार में भी प्रस्तावित थी, इसे अब मूर्त रूप दिया जा रहा है.
-सीकर रोड स्थित जयरामपुरा फार्म हाउस योजना जेडीए की ही नींदड़ योजना से महज 7 किलोमीटर की दूरी पर है.
- ग्राम जयरामपुरा तहसील आमेर स्थित इस योजना का कुल आकार 52.77 हैक्टेयर है.
- इस योजना की सीकर रोड से सीधी कनेक्टिविटी है.
- 12 सौ से लेकर 18 सौ वर्गमीटर आकार तक के इको फ्रेंडली हाउस के 66 भूखंड प्रस्तावित हैं.
- 15 सौ से लेकर 36 सौ वर्गमीटर आकार तक के फार्म हाउस के 105 भूखंड प्रस्तावित हैं.
-इस योजना की भूमि के अलग-अलग भागों में अतिक्रमण हैं.
-इन अतिक्रमणों को हटाने के बाद इस फार्म हाउस योजना की लांचिंग की जाएगी.