नई दिल्ली: G-20 के बाद अब P-20 में भी भारत ने ऐतिहासिक सफलता हासिल की . G-20 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सर्वसम्मति से घोषणा पत्र पारित हुआ था. अब P-20 सम्मेलन में स्पीकर ओम बिरला के नेतृत्व में सर्वसम्मति से घोषणा पत्र पारित हुआ.
G-20 में पीएम नरेंद्र मोदी की सफलता को P-20 में स्पीकर ओम बिरला ने आगे बढ़ाया. पिछले वर्ष इंडोनेशिया में घोषणा पत्र पर सहमति नहीं बनी थी. लेकिन इस वर्ष सभी देशों ने सर्वसम्मति से घोषणा पत्र पारित किया. G-20 तथा अन्य आमंत्रित देशों की संसदों के अध्यक्षों ने P-20 आयोजन को ऐतिहासिक बताया.
G-20 के बाद अब P-20 में भी भारत ऐतिहासिक सफलता
— First India News (@1stIndiaNews) October 14, 2023
G-20 में पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सर्वसम्मति से पारित हुआ था घोषणा पत्र, अब P-20 सम्मेलन में स्पीकर ओम बिरला के नेतृत्व में सर्वसम्मति से पारित...#G20Summit2023 #P20Summit #NarendraModi #Bharat #OmBirla @narendramodi… pic.twitter.com/vQsPEjj8Ze
सभी देशों के स्पीकर बोले- 'बिरला ने P-20 आयोजन के स्तर को बहुत ऊंचा उठाया. आने वाले वर्षों में अन्य देशों के लिए स्पीकर बिरला द्वारा स्थापित प्रतिमानों को छूना कठिन होगा. P-20 के ऐतिहासिक आयोजन पर स्पीकर बिरला की सराहना हो रही है.