जयपुर : राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य की भाजपा सरकार पर RGHS योजना को लेकर निशाना साधा है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि RGHS योजना ने सरकारी कर्मचारियों एवं पेंशनर्स को इलाज के खर्च की चिंता से मुक्त कर दिया था.
लेकिन राज्य में भाजपा सरकार आने के बाद RGHS योजना को भी लगातार कमजोर करने का प्रयास किया जा रहा है जिससे सरकारी कर्मचारियों में असंतोष पनप रहा है. हमारी सरकार ने निरोगी राजस्थान के लक्ष्य के साथ चिरंजीवी योजना, निशुल्क दवा एवं जांच योजना एवं RGHS शुरू की परन्तु अब जनता लगातार शिकायत कर रही है कि इन योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है.
हर महीने सरकारी कर्मचारियों के प्रीमियम से चलने वाली RGHS के अंतर्गत आने वाली दवा की दुकानों का भुगतान नहीं किया जा रहा है. चिरंजीवी योजना और RGHS के कारण ही प्रदेश के करीब 90% परिवार बीमित थे एवं इलाज के खर्च की चिन्ता से मुक्त थे. राजस्थान में बीमा कवरेज देशभर में सबसे अधिक था.
राज्य सरकार से मैं बार-बार कह रहा हूं कि चिकित्सा क्षेत्र से जुड़ी हुई योजनाओं को कमजोर करने का प्रयास ना करें. यदि इन योजनाओं में कोई कमी है तो उसे दूर कर इन योजनाओं को मजबूत किया जाए. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को संज्ञान लेकर RGHS एवं मेडिकल से जुड़ी सारी योजनाओं में आ रही परेशानियों को अविंलब दूर करने के लिए निर्देश देने चाहिए.
#Jaipur: अशोक गहलोत की 'X' पोस्ट
— First India News (@1stIndiaNews) September 18, 2024
'RGHS योजना ने सरकारी कर्मचारियों एवं पेंशनर्स को इलाज के खर्च की चिंता से मुक्त कर दिया था, भाजपा सरकार आने के...#RajasthanWithFirstIndia @ashokgehlot51 @INCRajasthan @dineshdangi84 pic.twitter.com/qT7jzxJfLH