तख्तापलट के बाद बांग्लादेश के राष्ट्रपति ने की संसद भंग, बांग्लादेश हिंसा पर भारत सरकार की सर्वदलीय बैठक शुरू

तख्तापलट के बाद बांग्लादेश के राष्ट्रपति ने की संसद भंग, बांग्लादेश हिंसा पर भारत सरकार की सर्वदलीय बैठक शुरू

नई दिल्ली: बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद बांग्लादेश के राष्ट्रपति शहाबुद्दीन ने संसद भंग करने की घोषणा कर दी है. साथ ही पूर्व पीएम खालिदा जिया की रिहाई का आदेश दिया है. कई मामलों में दोषी ठहराए जाने के बाद खालिदा घर में नजरबंद हैं. बांग्लादेश के राष्ट्रपति ने एक अंतरिम सरकार का गठन करने का भी ऐलान किया है. और प्रधानमंत्री पद से शेख हसीना का इस्तीफा भी स्वीकार कर लिया है. 

बांग्लादेश की स्थिती लगातार खराब होती जा रही है. शेरपुर जेल पर उपद्रवियों ने हमला कर दिया है. हमले के बाद शेरपुर जेल से 518 कैदी भाग गए हैं. प्रतिबंधित जमात उल मुजाहिदीन के भी कई आतंकी भाग गए हैं. वहीं बांग्लादेश में आज कर्फ्यू खत्म हो गया है. आज से सभी स्कूल और बाजार खुलेंगे. बांग्लादेश में सुबह 6 बजे कर्फ्यू हटा दिया गया है.

अब बांग्लादेश में कौन संभालेगा कुर्सी ? 
शेख हसीना के इस्तीफे के बाद बांग्लादेश में प्रधानमंत्री पद पर कौन बैठेगा इसको लेकर अटकलों का दौर जारी है. बताया जा रहा है कि मोहम्मद यूनुस बांग्लादेश के अंतरिम प्रधानमंत्री बन सकते हैं. आरक्षण विरोधी आंदोलन के कॉर्डिनेटर नाहिद इस्लाम ने कहा कि मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में अंतरिम सरकार की रूपरेखा तैयार की जाएगी. मोहम्मद यूनुस ने बांग्लादेश में ग्रामीण बैंक की स्थापना की थी. उन्हें गरीबी विरोधी अभियान के लिए 2006 में नोबेल शांति मिला था.

बता दें कि बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने सोमवार को बांग्लादेश को छोड़ भारत पहुंचीं इससे कुछ समय पहले ही उन्होंने इस्तीफ़ा देकर देश से बाहर जाने का फ़ैसला किया था. इस समय शेख हसीना को को हिंडन एयरबेस पर सेफ हाउस में रखा गया है. जहां से वह  लंदन या फिनलैंड जा सकती हैं. 

बांग्लादेश के हालात पर भारत में सर्वदलीय बैठक शुरू
बांग्लादेश के हालात पर भारत में सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है जोकि संसद भवन में हो रही है. इस बैठक में गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस. जयशंकर, लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, किरेन रिजिजू, रामगोपाल यादव, टीआर बालू भी बैठक में शामिल है. और  विदेश मंत्री बांग्लादेश के हालात की  जानकारी दे रहे हैं.