नई दिल्ली: तख्तापलट के बाद अब पड़ोसी देश नेपाल में शांति का माहौल है. सुशीला कार्की के रूप में नेपाल को नया प्रधानमंत्री मिल गया. भारत-नेपाल संबंधों में भविष्य में गहरा असर पड़ सकता है. नेपाल की संसद भंग, पांच मार्च को नए चुनाव होंगे. सुशीला के शपथ ग्रहण के कुछ घंटों बाद राष्ट्रपति पौडेल ने घोषणा की. इधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुशीला कार्की को प्रधानमंत्री बनने की बधाई दी.नेपाल में अंतरिम सरकार का भारत ने स्वागत किया है.
सुशीला कार्की को अंतरिम प्रधानमंत्री बनने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बधाई देते हुए कहा कि सुशीला कार्की जी को हार्दिक शुभकामनाएं दी. पीएम मोदी ने कहा कि नेपाल के भाई-बहनों की शांति, प्रगति और समृद्धि के लिए भारत पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. आपको बता दें कि शुक्रवार को नेपाल एक ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बना, जब सुशीला कार्की ने देश की अंतरिम प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली. इसके साथ ही वह नेपाल की पहली महिला प्रधानमंत्री बन गईं.
शपथ ग्रहण समारोह राजधानी काठमांडू में आयोजित किया गया, जहां राष्ट्रपति ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. देश में राजनीतिक अस्थिरता के बीच सुशीला कार्की को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है, जब अगली सरकार के गठन तक के लिए एक भरोसेमंद नेतृत्व की आवश्यकता महसूस की जा रही थी.सुशीला कार्की इससे पहले नेपाल की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश रह चुकी हैं और उनके सख्त व पारदर्शी फैसलों के लिए जानी जाती हैं. उनके अंतरिम प्रधानमंत्री बनने से देश में नारी सशक्तिकरण की दिशा में एक नई उम्मीद जगी है.