नई दिल्लीः भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज टीम ने टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में 4 रन से जीत हासिल की. इस के साथ मेजबान टीम ने सीरीज मे जीत का खाता खोल 1-0 से बढ़त बना ली हैं. यह भारत का टी20 इंटरनेशनल में 200वां मैच था. इस हार के बाद भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा हैं. आईसीसी ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम पर जुर्माना लगाया है. जबकि मैच जीतने वाली वेस्टइंडीज की टीम भी इससे नहीं बच पाई.
मैच में धीमी गति के चलते आईसीसी ने दोनों ही टीमों पर जुर्माना लगाया हैं. आईसीसी ने अपने बयान में कहा कि जहां भारत न्यूनतम ओवर गति से एक ओवर कम करने का दोषी था, वहीं वेस्टइंडीज दो ओवर पीछे था. ऐसे में न्यूनतम ओवर गति से एक ओवर कम होने के कारण भारत पर मैच फीस का पांच प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. वहीं न्यूनतम ओवर गति से दो ओवर कम करने के लिए वेस्टइंडीज पर मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है.
नियम के मुताबिक टीम पर 5 प्रतिशत का जुर्मानाः
खिलाड़ियों और खिलाड़ी सहयोगी कर्मियों के लिए आईसीसी आचार संहिता का अनुच्छेद 2.22 न्यूनतम ओवर-रेट के मुताबिक तय समय से एक ओवर कम फेंकने पर मैच फीस के 5 प्रतिशत का जुर्माना लगाया जाता हैं. जो मैच फीस की 50 प्रतिशत तक लगाया जा सकता हैं.
बता दें मैच में पहले खेलते हुए वेस्टइंडीज की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 149 का टारगेट सेट किया जिसके जवाब में भारतीय टीम 20 ओवर में 9 विकेट गंवा कर 145 रन ही बना सकी. इसके साथ ही मेजबान टीम ने 5 मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली हैं.