IND vs AUS: वर्ल्ड कप के बाद कोहली-रोहित होंगे टीम से बाहर, गायकवाड़ की कप्तानी में टीम इंडिया मैदान पर मचायेगी धमाल

नई दिल्लीः वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया टीम के बीच टी-20 सीरीज खेली जानी है. पांच मैचों की सीरीज आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए परीक्षा के तौर पर साबित होगी. सीरीज में टीम इंडिया के अंदर कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते है. या फिर यू कहें की एक नयी टीम जिसमें लगभग युवा खिलाड़ी देखने को मिलने वाले है. इस दैरान रोहित शर्मा और विराट कोहली को रेस्ट दिया जा सकता है. रेस्ट में सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ियों का शामिल होने भी तय है. 

टीम की कमान एक बार फिर हार्दिक पांड्या के हाथ में दी जा सकती थी लेकिन फिलहाल खिलाड़ी के चोटिल होने के चलते कुछ भी कहना मुश्किल होगा ऐसे में विकल्प के तौर पर बात करें तो रितुराज गायकवाड़ को टीम इंडिया का कप्तान बनाया जा सकता है. 

संजू को मिल सकता है मौकाः
संजू सैमसन को भी टीम में मौका दिया जा सकता है. यशस्वी जयसवाल टीम में बतौर ओपनर शामिल किये जा सकते है. मीडिल आर्डर की बात करें तो राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा, तिलक वर्मा टीम का हिस्सा बन सकते है. जबकि नीचले क्रम में रिंकू सिंह, शिवम दुबे खेलते नजर आयेंगे. इसके अलावा अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, उमरान मलिक और  युजवेंद्र चहल टीम की जर्सी में देखने को मिल सकते है. 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की संभावित टीमः
रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जयासवाल, संजू सैमसन, राहुल त्रिपाठी,जितेश शर्मा, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, उमरान मलिक, युजवेंद्र चहल.