कृषि विभाग ने जारी किया बुवाई का आंकड़ा, खरीफ-2025 में अब तक बुवाई का आंकड़ा किया जारी

कृषि विभाग ने जारी किया बुवाई का आंकड़ा, खरीफ-2025 में अब तक बुवाई का आंकड़ा किया जारी

जयपुर: कृषि विभाग ने बुवाई का आंकड़ा जारी किया. खरीफ-2025 में अब तक बुवाई का आंकड़ा जारी किया. राजस्थान में लक्ष्य के मुकाबले खरीफ की 79 प्रतिशत बुवाई हुई. अनाज की बुवाई लक्ष्य के मुकाबले 92 प्रतिशत हुई. दलहन की बुवाई लक्ष्य के मुकाबले 86 प्रतिशत हुई. 

तिलहन की बुवाई लक्ष्य के मुकाबले 77 प्रतिशत हुई. धान की बुवाई लक्ष्य के मुकाबले 104 प्रतिशत हुई. ज्वार की बुवाई लक्ष्य के मुकाबले 96 प्रतिशत हुई. बाजरे की बुवाई लक्ष्य के मुकाबले 90 प्रतिशत हुई.

मूंग की 77,मोठ की 77,उड़द 61 व चौले की बुवाई 95 प्रतिशत हुई. खरीफ-2025 में कुल बुवाई लक्ष्य 1 करोड़ 65 लाख हेक्टेयर हुई. अब तक लक्ष्य के मुकाबले 1 करोड़ 31 लाख हेक्टेयर में बुवाई हुई.

कृषि विभाग ने जारी किया बुवाई का आंकड़ा: 
-खरीफ-2025 में अब तक बुवाई का आंकड़ा किया जारी
-प्रदेश में लक्ष्य के मुकाबले खरीफ की 79 प्रतिशत बुवाई 
-अनाज की बुवाई लक्ष्य के मुकाबले 92 प्रतिशत हुई
-दलहन की बुवाई लक्ष्य के मुकाबले 86 प्रतिशत हुई
-तिलहन की बुवाई लक्ष्य के मुकाबले 77 प्रतिशत हुई
-धान की बुवाई लक्ष्य के मुकाबले 104 प्रतिशत 
-ज्वार की बुवाई लक्ष्य के मुकाबले 96 प्रतिशत हुई
-बाजरे की बुवाई लक्ष्य के मुकाबले 90 प्रतिशत हुई
-मूंग की 77,मोठ की 77,उड़द 61 व चौले की बुवाई 95 प्रतिशत
-खरीफ-2025 में कुल बुवाई लक्ष्य 1 करोड़ 65 लाख हेक्टेयर
-अब तक लक्ष्य के मुकाबले 1 करोड़ 31 लाख हेक्टेयर में बुवाई