कृषि मंत्री डॉ.किरोड़ी लाल मीणा बोले- अब हर जिले में रखे उर्वरक की जांच की जा रही है

कृषि मंत्री डॉ.किरोड़ी लाल मीणा बोले- अब हर जिले में रखे उर्वरक की जांच की जा रही है

जयपुर : कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने प्रेसवार्ता करते हुए कहा कि किसान आवश्यकता से ज्यादा यूरिया ले रहा है, ऐसे में यूरिया का स्टोक बढ़ा है. अब तक 9.15 लाख मीट्रिक टन यूरिया किसानों को उपलब्ध करवाया है. 

रबी 2025 में अब तक 94 लाख हेक्टेयर एरिया में बुवाई की गई है. इस साल टैगिंग पर बड़ी कार्रवाई की गई है. विगत सरकार में 24 प्रकरण दर्ज किए गए, हमने अब तक 90 प्रकरण में FIR दर्ज की है.अब हर जिले में रखे उर्वरक की जांच की जा रही है. हमने IFMS पोर्टल बना रखा है. 

जिला कलेक्टरों के माध्यम से मॉनिटरिंग की जा रही है. राजस्थान में करीब 16 हजार डीलर है और सभी IFSM से जुड़े हुए हैं. टीवी चैनलों पर उर्वरक की बहस सच्चाई से काफी दूर है. नवंबर में आज तक 4.40 मीट्रिक टन की मांग थी. आवंटन भी उतना ही हुआ है लेकिन आपूर्ति 3.11 मीट्रिक टन हुई. प्रदेश में अभी यूरिया की कमी है. 

अक्टूबर में हुई बारिश के कारण पानी में नमी बड़ी और यूरिया के डिमांड और बढ़ी है. नवंबर में नहरें खुलने के कारण यूरिया की डिमांड और बढ़ी है. विभाग के पास यूरिया पूरा है लेकिन निजी विक्रेता गड़बड़ी कर रहे हैं. यूरिया के लिए मुख्यमंत्री केंद्र को 2 और कृषि मंत्री 3 पत्र लिख चुके हैं. हम ब्लॉकवार मॉनिटरिंग कर रहे हैं ताकि व्यवस्था बनी रहे. प्रधानमंत्री फसल बीमा प्रकरण में अब तक 2 हजार करोड़ किसानों को दिए हैं. अब मात्र 139 प्रकरण ही बचे हैं'