जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों के बीच तकनीक तक किसानों की पहुंच जरूरी : कृषि मंत्री तोमर

नई दिल्ली: कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने शुक्रवार को जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों के बीच नयी तकनीक और अनुसंधान तक सभी किसानों की पहुंच सुनिश्चित करने की जरूरत पर जोर दिया. उन्होंने भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) सोसायटी की 94वीं वार्षिक आम बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और इस क्षेत्र को अधिक विकसित किया जाना चाहिए.

तोमर ने कहा कि जलवायु परिवर्तन जैसी विभिन्न चुनौतियां आज हमारे सामने हैं. प्राकृतिक आपदाओं से किसानों की खड़ी फसल को होने वाले नुकसान की चुनौती का भी हम सामना कर रहे हैं. नए भारत में हमें नयी तकनीक और शोध को सभी किसानों तक पहुंचना है.

एक आधिकारिक बयान के अनुसार उन्होंने कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देने में आईसीएआर के वैज्ञानिकों के योगदान की सराहना की और कहा कि 2047 तक एक नया भारत बनाने के लिए और अधिक शोध प्रयासों की जरूरत है.(भाषा)