नई दिल्लीः AI से मेडिकल का भविष्य बेहतर होगा. चिकित्सा क्षेत्र में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस को क्रांति माना जा रहा है. चिकित्सकों के मुताबिक AI से काफी कुछ बदलाव होगा. भ्रूण बनने से पहले जेनेटिक डिजीज का पता चल सकेगा. न्यूरोसर्जरी में एक क्लिक पर ब्लॉक का पता चल सकेगा.
AI के जरिए होने वाली जांच का सबसे बड़ा फायदा ये है कि रिपोर्ट इतनी क्लियर होती है कि डॉक्टर्स को आसानी से पता चल जाता है. मरीज का ऑपरेशन करना है या नहीं इसका पता चल जाता है. अब AI साफ्टवेयर और रोबोट को एक साथ मर्ज करने का काम चल रहा है. इससे सर्जरी भी रोबोट आसानी से कर सकेंगे.
AI से बेहतर होगा मेडिकल का भविष्य
— First India News (@1stIndiaNews) January 3, 2025
चिकित्सा क्षेत्र में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस को माना जा रहा क्रांति, चिकित्सकों के मुताबिक AI से काफी कुछ होगा बदलाव...#FirstIndiaNews #AI #MedicalDepartment pic.twitter.com/KQXt17qDRj