Kashmir में हवाई सेवाएं बहाल, श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग अब भी बंद

Kashmir में हवाई सेवाएं बहाल, श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग अब भी बंद

श्रीनगर: कश्मीर में हवाई सेवाएं मंगलवार को बहाल कर दी गईं, बर्फबारी के कारण सेवांए एक दिन पहले बाधित हो गईं थी. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को मौसम साफ होने के बाद घाटी में हवाई सेवाएं बहाल कर दी गईं. 

कुछ क्षेत्रों में रात को भी बर्फबारी हुई:
मौसम शुष्क रहने और दृश्यता में सुधार के बाद उड़ाने फिर शुरू हुईं. हालांकि, कई जगहों पर बर्फबारी और भूस्खलन के कारण श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग अब भी बंद है.
उन्होंने बताया कि कश्मीर में 40 दिन तक चलने वाले ‘चिल्लई-कलां’ के दौर के आखिरी दिन सोमवार को मध्यम से भारी बर्फबारी के कारण दैनिक जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा. अधिकारियों ने बताया की पूरी घाटी में देर शाम तक बर्फबारी जारी रही. वहीं, ऊंचाई वाले इलाकों सहित कुछ क्षेत्रों में रात को भी बर्फबारी हुई.

मौसम विज्ञान विभाग ने बुधवार तक बादल छाए रहने और शनिवार तक मौसम शुष्क रहने का पूर्वानुमान लगाया है. विभाग ने रविवार को अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश/बर्फबारी की संभावना व्यक्त की है. विभाग के अनुसार, बर्फबारी और बारिश के बाद श्रीनगर सहित घाटी में कुछ स्थानों पर न्यूनतम तापमान में सुधार हुआ है.

घाटी में ठंड में कमी आने लगेगी:
विभाग के मुताबिक, श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस, पहलगाम में शून्य से 4.7 डिग्री सेल्सियस नीचे और गुलमर्ग में तापमान शून्य से 8.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. कश्मीर में ‘चिल्लई-कलां’ का दौर समाप्त हो गया है. अब 20 दिन का ‘चिल्लई-खुर्द’ का दौर चल रहा है, जिसमें भी कश्मीर घाटी में शीतलहर जारी रहेगी. फिर 10 दिन का ‘चिल्लई बच्चा’ का दौर रहेगा, तब घाटी में ठंड में कमी आने लगेगी. सोर्स-भाषा