Air India ने 6 महीने में चालक दल और अन्य कामकाज में 3,800 से अधिक कर्मचारी जोड़े

नई दिल्ली: एयर इंडिया (एआई) ने चालक दल और अन्य कामकाज में पिछले छह माह में 3,800 से अधिक कर्मचारियों को जोड़ा है. साथ ही एयरलाइन अपनी पांच साल की बदलाव योजना के तहत कर्मचारियों के लिए 29 नई नीतियां लेकर आई है. एयरलाइन कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.

एयर इंडिया अब सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) प्रणालियों में 20 करोड़ डॉलर लगा रही है और मौजूदा विमानों को पूरी तरह से नवीनीकृत करने के लिए 40 करोड़ डॉलर का निवेश करने के लिए भी प्रतिबद्ध है. कंपनी ने 470 विमानों की खरीद का ऑर्डर भी दिया है.

कई मुद्दों से निपटने में काफी प्रगति की: 
टाटा समूह ने पिछले साल जनवरी में घाटे में चल रही एयरलाइन का नियंत्रण हासिल किया था. उसने अब एयर इंडिया की पुनरुद्धार योजना ‘विहान डॉट एआई’ को लागू किया है.
एयर इंडिया के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक कैंपबेल विल्सन ने कहा कि परिवर्तन यात्रा के पहले छह महीनों ने कई मुद्दों से निपटने में काफी प्रगति की है और एयरलाइन ने अपनी वृद्धि की बुनियाद स्थापित करने के लिए लंबा सफर तय किया है. सोर्स-भाषा