नई दिल्ली: एयर मार्शल एसपी धारकर वायुसेना के अगले उप प्रमुख होंगे. एसपी धारकर एयर मार्शल अमरप्रीत सिंह की जगह लेंगे. एपी सिंह को भारतीय वायुसेना का नया प्रमुख नियुक्त किया गया है.
नए वायुसेना प्रमुख के पदभार ग्रहण करने के बाद ही एसपी धारकर कार्यभार संभालेंगे. एसपी धारकर जून 1985 में वायुसेना में कमीशन एयर मार्शल हुए थे. एयर मार्शल एसपी धारकर एक शानदार फाइटर पायलट हैं.
धारकर के पास 3600 घंटे फाइटर जेट्स उड़ाने का अनुभव है. एसपी धारकर राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज देहरादून के छात्र रह चुके हैं. एयर मार्शल धारकर ने NDA पुणे, डिफेंस सर्विसेस स्टाफ कॉलेज वेलिंग्टन और एयर वॉर कॉलेज अमेरिका में भी पढ़ाई की है.
#Delhi: एयर मार्शल एसपी धारकर होंगे अगले वायुसेना उप प्रमुख
— First India News (@1stIndiaNews) September 26, 2024
एयर मार्शल अमरप्रीत सिंह की जगह लेंगे एसपी धारकर, एपी सिंह को नियुक्त किया गया है भारतीय वायुसेना का नया प्रमुख...#FirstIndiaNews @IAF_MCC pic.twitter.com/0C08qu77Pc