राम भक्तों के साथ एयरलाइंस का धोखा, जयपुर एयरपोर्ट से अयोध्या के लिए फ्लाइट बंद

राम भक्तों के साथ एयरलाइंस का धोखा, जयपुर एयरपोर्ट से अयोध्या के लिए फ्लाइट बंद

जयपुरः राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से ही राम भक्त अयोध्या की ओर अपना प्लान बना रहे है. टूरिजम प्लेस से लेकर आस्था के इस केंद्र के लिए एयरलाइंस ने भी उड़ाने तय की थी जिससे लोगों की यात्रा को अधिक सुविधा जनक बनाया जा सके. 

लेकिन अब राम भक्तों के साथ एयरलाइंस ने धोखा किया है. जयपुर एयरपोर्ट से अयोध्या के लिए फ्लाइट बंद नजर आ रही है. जयपुर से अयोध्या के लिए 2 उड़ाने  शेड्यूल होने के बावजूद उड़ानें बंद पड़ी है. बता दें कि 31 मार्च से लागू हुए समर शेड्यूल में अयोध्या के लिए 2 उड़ानें थी. 

इंडिगो और स्पाइसजेट दोनों ने अयोध्या के लिए अपनी अपनी उड़ाने भरने का समय मांगा था. लेकिन अब समय मिलने के बाद भी दोनों एयरलाइन उड़ान नहीं भर रही है. वहीं एयरलाइन पर DGCA ने भी मौन साधा हुआ है.