अजमेरः अजमेर ACB ने ब्यावर वन विभाग रेंज में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. एसीबी ने ब्यावर रेंज के रेंजर नितिन शर्मा व वन रक्षक नरसिंह रायका को ट्रैप किया. 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया.
मिली जानकारी के अनुसार कोयले से भरी ट्रक को छोड़ने की एवज में रेंजर नितिन शर्मा द्वारा घूस मांगी गई थी. बता दें कि 24 मार्च की रात्रि में कोयले से भरा ट्रक पकड़ा गया था. इसके बाद ट्रक को छोड़ने की एवज में रेंजर द्वारा ढ़ाई लाख रुपए की रिश्वत मांगी गई थी. पूर्व में परिवादी द्वारा 1 लाख 85000 की राशि शर्मा को दी गई थी.
अजमेर ACB की ब्यावर वन विभाग रेंज में कार्रवाई
— First India News (@1stIndiaNews) March 29, 2024
ब्यावर रेंज के रेंजर नितिन शर्मा व वन रक्षक नरसिंह रायका को किया ट्रैप, 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे...#RajasthanWithFirstIndia #ACB #ACBTrap @navinsharmabki pic.twitter.com/0BYZshYKqC
जबकि आज 50000 की रिश्वत देते ACB अजमेर ने रंगे हाथों ट्रैप किया. ACB अजमेर ASP भागचन्द की टीम ने ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया.