अजमेर: ख्वाजा गरीब नवाज के सालाना उर्स में जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा को दरगाह को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. पाक जायरीनों के आगमन से ठीक पहले आए धमकी भरे कॉल ने पुलिस प्रशासन व खुफिया एजेंसियों को अलर्ट पर ला दिया है. हालांकि पुलिस ने चंद घंटे में मशक्कत के बाद अराई के पास से आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल कर ली. पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है.
दरगाह को बम से उड़ा दूं तो क्या मुझे पकड़ लोगे:
पुलिस के अनुसार कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा के दफ्तर में अज्ञात व्यक्ति द्वारा लैंडलाइन पर कॉल कर अजमेर दरगाह को बम से उड़ाने की धमकी दी. कॉलर ने कहा कि अगर में दरगाह को बम से उड़ा दूं तो क्या मुझे पकड़ लोगे. धमकी मिलते ही कलेक्ट्रेट में मौजूद कर्मचारियों के होश उड़ गए उन्होंने तुरंत कलेक्टर शर्मा को सूचना दी. धमकी भरे कॉल की सूचना पर एसपी कुंवर राष्ट्रदीप ने सिविल लाइन थाना प्रभारी रवीश कुमार सांवरिया के नेतृत्व में जिला साइबर सेल व स्पेशल टीम ने पड़ताल शुरू कर दी. पुलिस ने अराई के पास से संदीप उर्फ राजीव पवार नामक युवक को हिरासत में लिया. पुलिस उससे पड़ताल में जुटी हुई है.
Donald Trump India Visit: सीएए पर बोले डोनाल्ड ट्रंप, भारत धार्मिक आजादी पर कर रहा हैं सही काम