उत्तराखंड में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी, देहरादून समेत 7 जिलों में हो सकती है भारी बारिश

उत्तराखंड में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी, देहरादून समेत 7 जिलों में हो सकती है भारी बारिश

देहरादून: उत्तराखंड में मौसम विज्ञान केंद्र ने देहरादून सहित राज्य के 7 जिलों में  भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. साथ ही 19 अगस्त तक राज्य के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश के आसार हैं. 

इसे देखते हुए अलर्ट जारी किया है. विभाग के अनुसार उत्तराखंड के देहरादून के साथ ही टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, बागेश्वर, चंपावत और पिथौरागढ़ जिलों में कई स्थानों पर तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है. राज्य में इस तरह का मौसम अभी 19 अगस्त तक बना रहेगा.

इसको लेकर विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. साथ ही भूस्खलन, चट्टाने खिसकने, जलभराव और सड़कों के बंद होने को लेकर भी चेतावनी दी. मौसम विभाग की चेतावनी के बाद प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है.