खरगोन (मप्र): मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में एक व्यक्ति की हत्या करने के मामले में शराब ठेकेदार के लिए काम करने वाले चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक, प्रथम दृष्टया इस व्यक्ति के पास पांच लीटर शराब मिलने के बाद उस पर हमला किया गया था. अनुविभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीओपी) राकेश मोहन शुक्ला ने बताया कि रविवार सुबह दिनेश कछवाए का शव खेडी खानपुरा स्थित गिट्टी खदान के पास मिला था.
उन्होंने कहा कि विवेचना के दौरान मृतक के साथी कालू से पूछताछ में खुलासा हुआ कि स्थानीय (मदिरा) लाइसेंसी ठेकेदार के लोगों ने दिनेश के साथ मारपीट कर उसकी हत्या कर दी. उन्होंने बताया कि मारपीट के दौरान कालू भाग गया था. शुक्ला ने बताया कि फरियादी कालू की शिकायत पर शराब ठेकेदार के लिए काम करने वाले चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि चारों आरोपियों पर हत्या का प्रकरण मेनगांव पुलिस थाने की जैतापुर पुलिस चौकी में दर्ज किया गया है. शुक्ला ने बताया कि शिकायत के मुताबिक, आरोपियों ने दिनेश के पास करीब पांच लीटर अवैध शराब मिलने पर उसकी हत्या की. फिलहाल मामले की जांच जारी हैं. सोर्स भाषा