अलवर लोकसभा क्षेत्र के विकास को लेकर अहम बैठक, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और नितिन गडकरी ने की अध्यक्षता, देखिए खास रिपोर्ट

जयपुरः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देशभर में सड़क तंत्र और आधारभूत ढांचे को मजबूत बनाने के प्रयासों के तहत अलवर लोकसभा क्षेत्र के विकास के लिए लगातार दूसरी उच्च स्तरीय बैठक मंगलवार को नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के आवास पर आयोजित हुई. बैठक की संयुक्त अध्यक्षता केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और नितिन गडकरी ने की.

दिल्ली में हुई बैठक में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के वरिष्ठ अधिकारी, जिले के विधायकों और अन्य जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया. इसमें अलवर क्षेत्र में प्रगतिरत परियोजनाओं की समीक्षा की गई और कई नए विकास कार्यों पर सैद्धांतिक सहमति बनी-

सरिस्का एलिवेटेड रोड परियोजना जिससे टाइगर रिजर्व क्षेत्र में दुर्घटना रोकथाम और वन्यजीव सुरक्षा सुनिश्चित होगी

पनियाला-बड़ौदा मेव एक्सप्रेसवे (भारतमाला योजना) जिससे क्षेत्रीय कनेक्टिविटी मजबूत होगी

CRIF परियोजनाएं – ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों को बेहतर बनाया जाएगा

रामगढ़ क्षेत्र में  बगड़ तिराहा-नौगांवा 2 लेन सड़क को 4 लेन में चौड़ा करने के प्रस्ताव पर सहमति बनी

भिवाड़ी-नीमराना कनेक्टिविटी और  जलभराव की समस्या के स्थायी समाधान और तेज़ संपर्क मार्ग हेतु चर्चा हुई.

बैठक में अलवर लोकसभा की सभी विधानसभाओं के भाजपा नेता मौजूद रहे जिसमे विधानसभावार चर्चा की गई-
रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में रामगढ़-गोविंदगढ़ (SH-45) पर नया इंटरचेंज स्वीकृति के लिए संशोधित प्रस्ताव तैयार होगा.

रामगढ़ बाईपास और रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण कार्यों को शीघ्र प्रारंभ करने पर सहमति बनी.

तिजारा विधानसभा क्षेत्र में भिवाड़ी जलभराव समस्या के समाधान हेतु एनएचएआई, दोनों राज्यों और केंद्र स्तर पर उच्च स्तरीय बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया गया 

नीमराना से भिवाड़ी तक सड़क को केएमपी एक्सप्रेसवे से जोड़ने का प्रस्ताव लिया गया.

राजगढ़ और लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में एनएच-921 का चौड़ीकरण कार्य दिसंबर तक शुरू होगा.

रैणी से बालाजी (MDR 326) और पंचमुखी हनुमानजी-बांदीकुई (MDR 447) सड़क को सीआरआईएफ योजना में स्वीकृति.

भिवाड़ी से सिकंदरा तक स्टेट हाईवे-25 को नेशनल हाईवे घोषित करने का प्रस्ताव लिया गया 

बहरोड़ विधानसभा क्षेत्र में दिल्ली-जयपुर एनएच-48 पर मरम्मत और नवीनीकरण कार्य तीन माह में पूरा होगा.

बहरोड़ कस्बे में अंडरपास और कई नए ब्रिज निर्माण कार्यों पर सहमति बनी 

एनएच-48 टोल प्लाजा पर स्थानीय लोगों को राहत दिलाने का आश्वासन दिया गया 

मुंडावर विधानसभा क्षेत्र में  पनियाला-बड़ौदा मेव एक्सप्रेसवे पर सर्विस रोड और लिंक रोड निर्माण के लिए सर्वे किया जाएगा.   

बैठक में अलवर के जनप्रतिनिधियों ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का अभिनंदन किया और आभार जताया. उन्हें अलवर की मशहूर पॉटरी, महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित हस्तशिल्प सामग्री और प्रसिद्ध अलवर का कलाकंद भेंट किया गया. बैठक में वन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संजय शर्मा, तिजारा विधायक महंत बालक नाथ योगी, रामगढ़ विधायक सुखवंत सिंह, जिला प्रमुख बलवीर छिल्लर, जिला अध्यक्ष अशोक गुप्ता, पूर्व विधायक रामहेत सिंह यादव, मनजीत चौधरी, जयराम जाटव, मामन सिंह यादव , डीसिए अध्यक्ष मोहित यादव सहित अनेक जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित रहे. बैठक में लिए गए निर्णयों से अलवर लोकसभा क्षेत्र में कनेक्टिविटी, औद्योगिक विकास, ग्रामीण समृद्धि और पर्यावरण संरक्षण को नई दिशा मिलेगी. मंत्रीगणों ने स्पष्ट किया कि सभी परियोजनाएं समयबद्ध और गुणवत्ता पूर्ण कार्यप्रणाली के साथ पूरी की जाएंगी.