अनंतपुरामु: तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के नेता नारा लोकेश ने कहा कि अमरावती लड़ाई जीतेगी और आंध्र प्रदेश के ‘‘लोगों की राजधानी’’ बनी रहेगी. उनका यह बयान तब आया है, जब राजधानी बनाने के लिए अपनी जमीन दान देने वाले किसानों के आंदोलन को 1,200 दिन हो गए हैं.
तेदेपा के महासचिव लोकेश ने अनंतपुरामु जिले के रापताडु निर्वाचन क्षेत्र में ‘युवा गालम’ नाम की पदयात्रा के दौरान अमरावती के राज्य की राजधानी बने रहने का विश्वास जताया. मीडिया के साथ साझा किए बयान के अनुसार, लोकेश ने शुक्रवार को कहा कि आपका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. अमरावती आंध्र के लोगों की राजधानी बनी रहेगी.
राजधानी के तौर पर विकसित करने का निर्देश दिया:
मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी ने हाल ही में घोषणा की थी कि राज्य प्रशासन बंदरगाह शहर विशाखापत्तनम से काम करेगा. आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट ने मार्च 2022 में राज्य सरकार को अमरावती को राजधानी के तौर पर विकसित करने का निर्देश दिया था, जिसके बाद सत्तारूढ़ वाईएसआरसीपी ने राजधानी को अमरावती से विशाखापत्तनम स्थानांतरित किए जाने के अनुरोध को लेकर सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था. यह मामला अभी सुप्रीम कोर्ट के विचाराधीन है. सोर्स-भाषा