जम्मू: इस वर्ष बाबा बर्फानी की यात्रा 1 जुलाई से शुरू होकर 31 अगस्त तक चलेगी. यात्रा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. यह यात्रा 62 दिनों तक चलेगी. करीब 2 माह तक चलने वाली अमरनाथ यात्रा के लिए प्रशासन ने खास बंदोबस्त किए हैं जिससे यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानियों का सामना ना करना पड़े. बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का पहला जत्था 30 जून को रवाना होगा.
जम्मू कश्मीर के अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) आर के गोयल ने वार्षिक अमरनाथ यात्रा के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के वास्ते किये गये इंतजाम की बुधवार को समीक्षा की. एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि गोयल पहलगाम गये और उन्होंने यात्रियों के लिए ननवान, चंदनवारी आधार शिविरों में किये गये इंतजामों की समीक्षा की.
प्रवक्ता के अनुसार, गोयल के साथ पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह और श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनदीप भंडारी भी थे. इस बीच, बोर्ड ने कहा है कि अबतक तीन लाख से अधिक श्रद्धालु अमरनाथ यात्रा के लिए पंजीकरण करवा चुके हैं. अमरनाथ गुफा के लिए 62 दिवसीय वार्षिक यात्रा एक जुलाई को शुरू होगी.