नई दिल्ली: इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद ने फिर सबको हैरान कर दिया है. मोसाद ने ईरान की खुफिया एजेंसी में घुसपैठ करने में सफलता हासिल की थी. इजरायली एजेंट को ही ईरान खुफिया यूनिट का चीफ बना दिया गया.
ईरान के पूर्व राष्ट्रपति अमहदीनेजाद ने इसका खुलासा करते हुए कहा कि ईरान के जासूस समूह को मोसाद ने नियंत्रण में लिया था. ईरानी जासूस मोसाद के लिए डबल एजेंट के रूप में काम कर रहे थे.
मोसाद ने ईरानी खुफिया एजेंसी के प्रमुख के रूप में अपने आदमी को बैठाया था. खुफिया एजेंसी प्रमुख सारी जानकारी इजरायल को दे रहा था. लगभग दो दर्जन ईरानी मोसाद के लिए जासूस के तौर पर काम कर रहे थे.
गौरतलब है कि 6 साल पहले मोसाद ने तेहरान में घुसकर 1 लाख से अधिक दस्तावेज चुराए थे. 6 घंटे तक चले ऑपरेशन में गोदाम के तिजोरी काटकर दस्तावेज चुराए थे.
मोसाद का गजब कारनामा !
— First India News (@1stIndiaNews) October 1, 2024
इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद ने फिर किया हैरान, ईरान की खुफिया एजेंसी में घुसपैठ करने में हासिल की थी सफलता...#FirstIndiaNews #Israel pic.twitter.com/GMgKEq1kJY